CBI Arrested Civil Engineer Taking Bribe: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के नजफगढ़ जोन (Najafgarh Zone) में तैनात एक सहायक अभियंता को उसके सहयोगी समेत 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह लोग शिकायतकर्ता से उसके बन रहे घर की छत डालने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली (Delhi) की विशेष सीबीआई (CBI) अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए 2 दिन की सीबीआई रिमांड (CBI Remand) पर भेजा गया है.


सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ जोन में तैनात सहायक अभियंता एमएस मीणा और उसका सहायक बेलदार प्रकाश शामिल है. सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि वह नजफगढ़ में अपना घर बना रहा था. इस दौरान जब वह अपने घर का लेंटर डालने लगा तो उससे दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ जोन में तैनात बेलदार प्रकाश ने संपर्क किया और उससे कहा कि उसे लेंटर डालने के बदले 3 लाख रुपए की रिश्वत देनी होगी. यह रिश्वत सहायक अभियंता मीणा लेगा.


गिरफ्तार अभियंता के खिलाफ क्या हैं आरोप?
यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को धमकाया गया कि यदि वह रिश्वत की रकम नहीं देगा तो उसे लेंटर नहीं डालने दिया जाएगा और यदि वह लेंटर डाल भी लेगा तो उसे अवैध बताकर तोड़ दिया जाएगा. शिकायत के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मामले की आरंभिक जांच की और इस जांच के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य पाए जाने के बाद इस बाबत आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया इसके बाद शिकायतकर्ता से ₹1लाख की किस्त वसूल रहे आरोपी अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.


सीबीआई (CBI) के मुताबिक गिरफ्तारी के फौरन बाद इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां से अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज समेत कुछ प्रॉपर्टी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बरामद दस्तावेजों के आकलन का काम जारी है. आरोपी को दिल्ली (Delhi) की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) के सामने पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन की पूछताछ के लिए सीबीआई रिमांड (CBI Remand) पर भेजा गया है मामले की जांच जारी है.


Maharashtra Crisis: क्या शरद पवार ने टाला सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा? 5 दिन पहले ही छोड़ रहे थे मुख्यमंत्री का पद


 Maharashtra Political Crisis: आदित्य ठाकरे का बागियों पर बड़ा हमला, बोले- सिर्फ खाने का बिल ₹800000 तक आता है