AstraZeneca ने सीरम इंस्टीट्यूट को भेजा कानूनी नोटिस, वैक्सीन की आपूर्ति में देरी का आरोप
दुनिया की सबसे बड़ी कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन ज्यादा मात्रा में बनाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है.
![AstraZeneca ने सीरम इंस्टीट्यूट को भेजा कानूनी नोटिस, वैक्सीन की आपूर्ति में देरी का आरोप AstraZeneca sent Legal Notice To Serum Institute of India Over Corona Vaccine Delays AstraZeneca ने सीरम इंस्टीट्यूट को भेजा कानूनी नोटिस, वैक्सीन की आपूर्ति में देरी का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19131218/astrazeneca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एस्ट्राजेनेका ने कोविड वैक्सीन की आपूर्ति में देरी को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कानूनी नोटिस भेजा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण की मौजूदा उत्पादन क्षमता भारत में बढ़ती मांग के कारण दबाव में है.
रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला ने यह भी कहा है कि भारत सरकार ने अन्य देशों के लिए कोविशील्ड शिपमेंट पर रोक लगा दी थी और भारत के साथ 'फर्स्ट क्लैम' सौदा विदेश में समझाना मुश्किल है. जहां प्रति खुराक अधिक कीमत पर वैक्सीन बेची गई थी. मार्च में, एस्ट्राजेनेका ने टीके के लिए व्यापक पहुंच के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए थे. इसके तहत 142 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति की घोषणा की गई थी.
क्या है मामला फार्मा कंपनी ने घोषणा की थी कि एस्ट्राजेनेका अपने पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ कोवैक्स की सबसे बड़ी शुरुआती सप्लायर होगी. एस्ट्राजेनेका ने कहा, बहुध्रवीय कोवैक्स पहल के तहत, वैक्सीन की कई लाख खुराक दुनियाभर में निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पहुंचने लगी है. पहले कोवैक्स शिपमेंट को घाना और कोटे डी आइवरी, फिलीपींस, इंडोनेशिया, फिजी, मंगोलिया और मालदीव सहित कई देशों में भेजा गया था. यह आपूर्ति इनमें से कई देशों के लिए पहले कोविड-19 वैक्सीन का प्रतिनिधित्व करती है.
एस्ट्राजेनेका ने कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में वैक्सीन की लाखों खुराक के साथ कुल 142 देशों की आपूर्ति करने के उद्देश्य से कुछ हफ्तों में आगे की शिपमेंट आएगी. एस्ट्राजेनेका और इसके लाइसेंस पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित इन खुराकों में से अधिकांश कम और मध्यम आय वाले देशों में भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या कोविशील्ड वैक्सीन बेचकर जमकर पैसे कमा रहा है सीरम इंस्टीट्यूट? जानिए- कंपनी के मालिक अदार पूनावाला का जवाब
कोरोना को काबू करने के लिए सख्ती शुरू, जानिए देश में कहां-कहां लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)