नई दिल्लीः 'दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस' एक बार फिर अपने कार्यों की वजह से चर्चा में है. देश भर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली पुलिस की तुलना में चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. साल 2020 में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में सबसे ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं. पिछले साल यानि 2020 की बात करें तो दिल्ली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 67 लोग घायल हुए थे. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019 की तुलना में पुलिस कार्रवाई में घायल होने वालों की संख्या में करीब आठ गुणा की बढ़ोतरी हुई है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबरों के मुताबिक साल 2019 में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में 8 लोग घायल हुए थे वहीं साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 65-67 पहुंच गया. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पुलिस कार्रवाई में न सिर्फ आम आदमी घायल हुए हैं बल्कि कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.


दिल्ली पुलिस के 76 कर्मी भी घायल


अंग्रेजी अखबार के मुताबिक दिल्ली में ड्यूटी के दौरान करीब 76 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में हिंसा के दौरान करीब 45 कर्मी घायल हुए हैं जबकि बाकी के अन्य अलग-अलग घटनाओं में ड्यूटी के दौरान घायल हुए हैं.


जम्मू कश्मीर में आई कमी 


अगर पूरे देश की बात करें तो अकेले दिल्ली में घायलों की संख्या करीब 29 प्रतिशत के करीब है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर गौर करें तो देश भर में करीब 226 लोग प्रदर्शन के दौरान घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर में करीब 43 लोग प्रदर्शन के दौरान घायल हुए हैं. अगर साल 2019 की बात करें तो उस वक्त जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान 201 लोग घायल हुए थे.


India Weather Update: मुंबई में आज से भारी बारिश का अनुमान, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम


Punjab New CM Announced Live: चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अमरिंदर सिंह को भी भेजा गया न्योता