नई दिल्ली: रेलवे की पैसेंजर सर्विस कमेटी ने ख़ुशवंत सिंह की किताब ‘ऑन विमेन, सेक्स, लव एंड लस्ट’ को तत्काल प्रभाव से रेलवे के भोपाल डिविज़न में बैन कर दिया है. कमेटी ने ख़ुशवंत सिंह की इस किताब के शीर्षक को आपत्तिजनक माना है.


क्या हैं आपत्तियाँ


पैसेंजर सर्विस कमेटी का मानना है कि ख़ुशवंत सिंह की इस किताब के शीर्षक को पढ़ कर युवा वर्ग ‘बिगड़’ सकता है. रेलवे स्टेशन पर यात्रीगण अक्सर अपने परिवार के साथ आते हैं. ऐसे में इस किताब में आए ‘लव’ और ‘सेक्स’ जैसे अश्लील शब्दों को परिवार जनों के साथ देखने में उन्हें ‘शर्म’ का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ऐसी किताबें रेलवे स्टेशन के स्टालों पर नहीं होनी चाहिए.


देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर बैन की है योजना


जब एबीपी न्यूज़ ने सवाल पूछा कि तो क्या ख़ुशवंत सिंह की ये पुस्तक अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर बैन होगी तो पैसेंजर सर्विस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन ने बड़ी मासूमियत के साथ जवाब दिया कि उन्होंने भोपाल स्टेशन पर ‘सेक्स, लव एंड लस्ट’ शीर्षक वाली किताब को बिकते हुए ‘पकड़’ लिया इसलिए वहां के अधिकारियों को इसे बैन करने को कहा है. हम देखेंगे कि ये और ऐसी अश्लील किताबें किसी और स्टेशन पर तो नहीं बिक रहीं.


अश्लील साहित्य के ख़िलाफ़ चल रही है ड्राइव


दरअसल पैसेंजर सर्विस कमेटी को पता चला है कि कई रेलवे स्टेशनों के बुक स्टालों पर अश्लील साहित्य परोसा जा रहा है. इसलिए कमेटी इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे स्टेशनों पर अश्लील साहित्य की धर-पकड़ कर रही है. हाल ही में आउटर दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन और रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी अश्लील साहित्य बिकते हुए कमेटी ने पकड़ा था.


शुक्रवार को एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर होगी ‘लव, सेक्स और लस्ट’ की धर-पकड़


पैसेंजर सर्विस कमेटी शुक्रवार को दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में स्थित रेलवे स्टेशनों पर अश्लील साहित्य की धर-पकड़ करने के लिए अपनी टीमें भेजेगी. इस इलाक़े में ये ड्राइव तीन दिन तक चलेगा. इसके बाद इटारसी और आस-पास के रेलवे स्टेशनों पर ये ड्राइव चलाई जाएगी.