J&K: गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से चार की मौत, सेना का अधिकारी लापता
श्रीनगर: कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से आज एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, गांदेरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में शिविर के निकट हुए हिमस्खलन के बाद सेना का एक अधिकारी लापता हो गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल मेजर रैंक के इस अधिकारी का पता लगाने में जुटे हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज के तुलाई इलाके के बदोगाम गांव में तड़के हुई, इससे मेहराज-उद-दीन लोन का घर दब गया.
उन्होंने बताया कि हिमस्खलन के मलबों से घर दब जाने के कारण 55 साल के लोन, 50 साल की उनकी पत्नी अजीजी, 22 साल का उनका बेटा इरफान और 19 साल की उनकी बेटी गुलशन की मौत हो गई.
अधिकारी ने बताया कि लोन के दूसरे बेटे रियाज अहमद को प्रशासन ने सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कश्मीर में प्रशासन ने कल हुई ताजी बर्फबारी को देखते हुए घाटी के उंचाई वाले क्षेत्रों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और लोगों को पहाडो़ं और तलहटियों से दूर रहने की सलाह दी है.