पटना: बिहार में चमकी बुखार से अबतक 104 बच्चों की मौत हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस गंभीर मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे का असंवेदनशील रवैया सामने आया है. चमकी बुखार पर समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गंभीर नहीं दिखे. राज्य में बुखार से सैकड़ों मौतों के बाद भी वह अधिकारियों से मैच का स्कोर पूछते रहे.


केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे मंगल पांडे


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, उसी वक्त भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच भी चल रहा था. तभी स्वास्थ्य मंत्री का क्रिकेट प्रेम जाग गया और वह वहां मौजूद लोगों से मैच का स्कोर पूछते रहे.


कांग्रेस ने साधा मंगल पांडे पर निशाना


स्वास्थ्य मंत्री का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी बच्चों की मृत्यु से ज्यादा क्रिकेट स्कोर को लेकर चिंतित नजर आ रहे है. सरकार को पता होना चाहिए कि अब तक 126 बच्चों की जान गई है.’’ मंत्री जी का ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है और जब स्वास्थ्य मंत्री जी औरंगाबाद पहुंचे तो लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ वापस जाओ के नारे भी लगाए.





राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. चमकी बुखार के बीच डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जाकर पीड़ितों से मिलेंगे.


यह भी पढ़ें-

सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट


BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

J&K: अनंतनाग में मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद, दो जवान घायल, पुलवामा में IED हमले में 9 जवान घायल

J&K: अनंतनाग में आतंकियों से एक बार फिर एनकाउंटर शुरू, इलाके में छिपे हैं दो से तीन आतंकी

वीडियो देखें-