श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार की रात इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात रही. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "श्रीनगर में शनिवार की रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया."
उन्होंने बताया, "घाटी में अगले कुछ दिनों तक रात में आसमान साफ रहने का अनुमान है, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने के अनुमान हैं."
उन्होंने बताया, "पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया."
उन्होंने बताया, "लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया."
अधिकारी के अनुसार, "जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.5 डिग्री सेल्सियस, बटोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस और भरदवाह में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया."