मॉस्को: चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर गए हुए है. राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की आज मॉस्को में होने वाली बैठक में शरीक होंगे. एससीओ की इस बैठक के लिए चीन के रक्षा मंत्री भी मास्को पहुंच गए है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को रूस के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की.


भारत-चीन सीमा पर बीते 4 महीनों से चल रहे सैन्य तनाव के बीच यह पहला मौका होगा जब किसी बहुपक्षीय बैठक के मंच पर दोनों देशों के रक्षा मंत्री रूबरू होंगे. हालांकि अभी तक दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की कोई द्विपक्षीय मुलाकात तय नहीं है. बीते चार महीनों से भारत-चीन सीमा तनाव के बीच यह दूसरा मौका है जब रक्षा मंत्री रूस जा रहे हैं.


सीमा पर तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में आज और कल इंद्र युद्धाभ्यास करेंगे भारत और रूस


भारत ने रूस से आधुनिक तकनीक से लैस एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए करार किया है. सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह रूस से जल्द से जल्द इस मिसाइल सिस्टम को देने के लिए कहेंगे. इस मिसाइल सिस्टम से के आने से भारतीय सेना की ताकत में बहुत इजाफा होगा. यह मिसाइल सिस्टम 400 किलोमीटर के दायरे में ऐसा कवच बनाता है जो हवा में मिसाइलों को ध्वस्त कर देता है.


यह भी पढ़ें-


चीन से तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- मुझे पूरा यकीन है कूटनीतिक दायरे में समाधान निकलेगा


India-US रणनीतिक साझेदारी फोरम: PM मोदी बोले- कोरोना हेल्थ और इकॉनोमिक सिस्टम की परीक्षा ले रहा है