एक्सप्लोरर
Advertisement
पूर्व PM वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता ने PMO को लिखी चिट्ठी, कहा- सरकारी सुविधाएं हटाई जाएं
सरकार पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को कई तरह की सुविधाएं देती है. जिसमें सुरक्षा भी शामिल है. इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा, सरकारी स्टाफ, घरेलू विमान टिकटें और ट्रेन की मुफ्त यात्रा शामिल होता है.
नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिख कर मांग की है कि सरकार की ओर से मिली सुविधाएं वापस ली जाए. अपने खत में नमिता ने कहा है कि उनका परिवार अपना खर्च उठाने में सक्षम है इसलिए उन्हें मिली सरकारी सुविधा वापस ले ली जाए. उन्होंने कहा कि सुविधाएं लेकर मैं सरकारी खजाने पर भार नहीं डालना चाहती. पत्र के जरिए उन्होंने पीएमओ को बताया है कि वह कृष्णा मेनन मार्ग को खाली करके निजी घर में शिफ्ट होना चाहती हैं, उन्हें मिली एसपीजी सुरक्षा भी वापस ले लिया जाए.
सरकार पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को कई तरह की सुविधाएं देती है. जिसमें सुरक्षा भी शामिल है. इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा, सरकारी स्टाफ, घरेलू विमान टिकटें और ट्रेन की मुफ्त यात्रा शामिल होता है. वाजपेयी के परिवार में दत्तक पुत्री नमिता, दामाद रंजन भट्टाचार्य और नाती निहारिका समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार के लोगों को आजीवन सुरक्षा का प्रावधान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही किया था. वाजपेयी के इस निर्णय को अमल में लाने के लिए एसपीजी एक्ट में संशोधन भी किए गए थे.
कम्प्यूटर बाबा का संकल्पः शिवराज को हटाना है, कांग्रेस को लाना है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion