सरकार पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को कई तरह की सुविधाएं देती है. जिसमें सुरक्षा भी शामिल है. इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा, सरकारी स्टाफ, घरेलू विमान टिकटें और ट्रेन की मुफ्त यात्रा शामिल होता है. वाजपेयी के परिवार में दत्तक पुत्री नमिता, दामाद रंजन भट्टाचार्य और नाती निहारिका समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार के लोगों को आजीवन सुरक्षा का प्रावधान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही किया था. वाजपेयी के इस निर्णय को अमल में लाने के लिए एसपीजी एक्ट में संशोधन भी किए गए थे.
कम्प्यूटर बाबा का संकल्पः शिवराज को हटाना है, कांग्रेस को लाना है