नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है. पूर्व पीएम के स्वस्थ होने के लिए देशभर में दुआएं और प्रार्थना की जा रही हैं. पूर्व पीएम की नाजुक हालत पर उनके रिश्तेदारों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के बड़े भाई के दामाद ओ पी मिश्रा का कहना है कि एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अलावा उनके पास अलग से कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि बीती रात उनका बेटा एम्स में ही था.


इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ''उनका बचपन यहीं रहा है. स्कूल, कॉलेज सब यहीं से पूरा किया है.'' अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा ने उनके स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया, ''शुरू में तो अटल जी के पीए हमें बता देते थे कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार है. 2 महीने होगे उनको भर्ती हुए, लेकिन परसों से उनकी हालत गिरती जा रही है.''


कांति ने आगे बताया, ''आजकल कुछ भी संभंव हो जाता है. इसलिए मुझे लग रहा है कि वह ठीक हो जाएंगे. वो दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल में हैं, वो ठीक हो जाएंगे ऐसे मेरा मन कह रहा है.''


अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला ने कहा, ''उनकी हालत 3 तीन से लगातार खराब है. हमारा पूरा परिवार उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है.''


बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति कल जैसी है, उसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्हें अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. एम्स में बीजेपी और और अन्य दलों के तमाम दिग्गज नेताओं का पहुंचना जारी है.