केन-बेतवा लिंक परियोजना अटल जी को समर्पित कर बोले पीएम मोदी- उन्हीं से मिली सुशासन की प्रेरणा
PM Modi In MP: PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती पर मध्य प्रदेश को केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात दी.
PM Modi In MP: PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती पर मध्य प्रदेश को केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया.
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया क्रिसमस मना रही है. मैं देश और दुनिया भर में ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. मैं मध्य प्रदेश की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. इस एक साल में मध्य प्रदेश में विकास को नई गति मिली है."
'मध्य प्रदेश में हुआ है विकास'
PM मोदी ने कहा, "इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश में विकास को नई गति मिली है. आज भी यहां हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत हुई है. आज ऐतिहासिक केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास भी हुआ है. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी लोकार्पण हुआ है और ये मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश को ढेर सारी बधाई देता हूं."
अटल बिहारी वाजपेई को लेकर कही ये बात
PM मोदी ने कहा, "आज श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती है. आज भारत रत्न अटल जी के जन्म के सौ साल हो रहे हैं. अटल जी की जयंती का ये पर्व, सुशासन की हमारी प्रेरणा का भी पर्व है." उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है. सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है.
'विकास का आकलन करें'
PM मोदी ने आगे कहा, "मैं देश की जनता से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 साल के अवसर पर एक बार आकलन करें, विकास और सुशासन के मापदंड तय करें और हिसाब लगाएं कि जहां कांग्रेस की सरकारें थीं वहां क्या काम हुआ, जहां वामपंथी सरकारें थीं वहां क्या हुआ, जहां परिवारवादी पार्टियों की सरकारें थीं वहां क्या हुआ, जहां गठबंधन सरकारें थीं वहां क्या हुआ और जहां भाजपा को सरकार चलाने का मौका मिला वहां क्या हुआ. मैं दावे के साथ कहता हूं कि जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का मौका मिला है, हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित, जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है."
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अतीत में कांग्रेस सरकारें, घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं. घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना. उनका (कांग्रेस) काम वहीं पूरा हो जाता था और उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाता था.
उन्होंने आगे कहा, "सुशासन का मलतब भी यही है कि अपने ही हक के लिए नागरिकों को सरकार के सामने हाथ न फैलाना पड़े, सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें. यही तो शत प्रतिशत लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ से जोड़ने की हमारी नीति है.
'पानी के संकट के बारे में नहीं सोचा'
PM मोदी ने कहा, "दशकों तक, मध्य प्रदेश के किसानों, माताओं और बहनों ने बूंद बूंद पानी के लिए संघर्ष किया क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थाई समाधान के लिए सोचा ही नहीं. आज सात दशक बाद भी देश के अनेक राज्यों के बीच पानी को लेकर कुछ न कुछ विवाद है. जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, कांग्रेस का राज था, तब ये विवाद आसानी से सुलझ सकते थे. लेकिन कांग्रेस की नीयत खराब थी इसलिए उसने कभी भी ठोस प्रयास नहीं किए."