नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक दिल्ली के राजपथ पर लगे हुनर हाट पहुंच गए. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा खाया. पीएम मोदी ने इसके फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किए. इसके बाद ये फोटो वायरल हो गए. प्रधानमंत्री ने जिस दुकान पर लिट्टी चोखा खाया उस दुकानदार का कहना है कि प्रधानमंत्री को यह बहुत पसंद आया, उन्होंने बहुत तारीफ की.


वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पीएम ने लिट्टी चोखा वाले को बताया कि वह बिहार भी गए थे और वहां भी उन्होंने इसका स्वाद चखा था, आपने अच्छा बनाया है आप इसे प्रमोट करते रहो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टॉल लगाने वाले अताउर रहमान से भी मिले. रहमान का कहना है कि हुनर हाट से बहुत लाभ हुआ है. रहमान ने कहा, "जिंदगी में पहली बार उन्होंने किसी प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया है. प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत खुशी हुई है."


इससे पहले किसी को इस बात की कानों कान खबर नहीं थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अचानक पहुंच जाएंगे. हुनर हाट में प्रधानमंत्री मोदी टहलते हुए एक मुस्लिम महिला कलाकार के स्टॉल पर पहुंच गए. उस मुस्लिम महिला कलाकार ने अपने स्टॉल पर सबसे आगे लाल किले पर तिरंगा लहराते हुए पेंटिंग लगा रखी थी. पीएम को देखते ही मुस्लिम महिला कलाकार खुश हो गई और भारत के नक्शे की एक पेंटिंग को प्रधानमंत्री से देखने की गुजारिश की.


महिला ने जब पेंटिंग दिखाई तो भारत के नक्शे के भीतर देश के प्रमुख स्मारक को उकेरा गया था. इसमें स्टेचू ऑफ यूनिटी भी दिखाई पड़ रही थी. प्रधानमंत्री ने महिला से पूछा गांधीजी की पेंटिंग भी इसमें है तो वह बोलीं स्टैचू ऑफ यूनिटी भी है. इसके बाद पीएम मोदी मुस्कुरा उठे. बता दें देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बड़ौदा के पास केवड़िया कॉलोनी में बनाई गई है. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टहलते हुए एक-दूसरी स्टॉल पर पहुंचे. यहां उन्होंने एक दिव्यांग महिला पेंटर से उनकी मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री ने बातचीत में उससे पूछा आपने कहां से ट्रेनिंग ली तो उसने बताया कि कहीं से भी ट्रेनिंग नहीं ली है और इस हुनर हाट में हमेशा आती हैं. इसी दौरान उस महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी पेंटिंग भेंट की. पीएम मोदी ने उस महिला से पूछा अब कितना कमा लेती हो तो महिला ने तपाक से बताया पेंटिंग बेचकर मैंने अपना घर बना लिया है यह सुनकर प्रधानमंत्री ने खुशी जताई.


ये भी पढ़ें


Hunar Haat में पीएम मोदी ने लिया लिट्टी चोखा का आनंद, कुछ कलाकारों से बातचीत भी की


बिहार के वास्ते, पीएम मोदी अब लिट्टी चोखा के रास्ते