Atiq Ahmad Killed: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की भारी तैनाती के बीच प्रयागराज में हत्या कर दी गई. हमले में तीन लोगों शामिल थे. तीनों को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस लगातार तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे.


सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था. मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया था. मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. प्रयागराज में शनिवार की रात को मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था, तभी फ़ायरिंग की क्योंकि मीडिया के सामने रुके थे.


मीडियाकर्मियों के बीच हुई हत्या


अतीक अहमद की हत्‍या करने वाले आरोपियों ने कबूल किया है कि तीनों अलग-अलग मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. हमले की घटना कैमरे में कैद हुई है. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की.


अतीक अहमद की हत्या के बाद लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल बैठक की. यह बैठक करीब तीन घंटे चली. बैठक के बाद विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सीएम योगी ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिये हैं.


बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के भी निर्देश दिये हैं. पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है.


Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद की लाइव हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ बोले?