'पुलिस ने नहीं चलाई एक भी गोली', अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़के ओवैसी, बोले- जश्न मनाने वाले...
Asaduddin Owaisi On Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच करे.
!['पुलिस ने नहीं चलाई एक भी गोली', अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़के ओवैसी, बोले- जश्न मनाने वाले... atiq ahmad ashraf ahmed shot dead asaduddin owaisi says Police did not fire single bullet 'पुलिस ने नहीं चलाई एक भी गोली', अतीक-अशरफ की हत्या पर भड़के ओवैसी, बोले- जश्न मनाने वाले...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/39224d0f4fe608d568391791b84e055e1681617473324539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashraf Ahmed Shot Dead News: जेल में बंद गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में कैमरे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में राजनीति अपने चरम पर पहुंच रही है. विपक्षी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राज्य सरकार और पुलिस की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि यूपी में कानून का शासन नहीं है. ऐसी घटनाओं से लोगों का संविधान में यकीन कम होगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई. उन्होंने सवाल उठाए किस तरह आखिर हत्यारे वहां पहुंचे, क्यों पुलिस ने उन लोगों को नहीं रोका? इस पूरे मामले में जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वह इस मामले को लेकर कड़ी जांच के निर्देश देगा. एक इन्वेस्टिगेशन टीम इसे लेकर बनाई जाएगी. बेहतर होगा कि इस टीम में कोई उत्तर प्रदेश का अधिकारी शामिल न किया जाए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में इन दो लोगों की हत्या की गई है.
'कानून व्यवस्था की विफलता'
ओवैसी ने कहा कि अतीक और उसका भाई दोनों पुलिस हिरासत में थे. उसे हथकड़ी लगाई गई थी. जय श्री राम के नारे भी लगे. दोनों की हत्या योगी की कानून व्यवस्था की विफलता है. एनकाउंटर का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार
अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के बाद हमलावरों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया था. अतीक और अशरफ को उस वक्त गोली मारी गई जब वे ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मीडिया से बात कर रहे थे. काफी नजदीक से कई राउंड फायरिंग की गई थी. अतीक ने उमेश पाल की हत्या के आरोप में हिरासत में रहने के दौरान सुरक्षा की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)