Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) को माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात साढ़े 10 बजे अतीक और अशरफ को उस वक्त गोली मारी गई जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. दोनों पर मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने दनादन गोलियां बरसाई थीं. सूत्रों के मुताबिक, अब मर्डर के आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों की हत्या का कनेक्शन पाकिस्तान से हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पाकिस्तान से आए हथियार खरीदने वाले गिरोह पर शक है. अतीक से किसी तरह की कोई निजी रंजिश नहीं थी. हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक जताया जा रहा है. दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी. हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारे
अब तक की पूछताछ में पता चला है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. अतीक-अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है, पुलिस इनके बयानों को वेरिफाई कर रही है.
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
हालांकि, माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद यूपी पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. हत्या को लेकर यूपी पुलिस की नीयत पर अतीक पहले ही सवाल उठा चुका था. योगी सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है. दोनों की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. हमले के तुरंत बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई. रात ढाई बजे तक सीएम योगी की बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग चलती रही. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:
Atiq Ahmed Killed: 'नहीं ले गए...', गोली लगने से ठीक पहले अतीक अहमद के ये थे आखिरी अल्फ़ाज