Atiq Ahmad Death: माफिया अतीक अहमद की हत्या के 9 दिन बीत जाने के बाद पुलिस इंक्वायरी में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी में 15 अप्रैल को अतीक की तीन बदमाशों ने सरेआम हत्या कर दी थी. अब यूपी पुलिस अतीक के एक-एक कर सभी ठिकानों से सबूत इकट्ठा कर रही है. 


इसी सिलसिले में पुलिस अतीक अहमद के जिन ठिकानों पर पहुंच रही है, वहां कुछ ऐसा हाथ लग रहा है जिससे नए-नए रहस्यों से पर्दा उठ रहा है. अतीक के प्रयागराज स्थित चकिया ऑफिस में पुलिस को जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. इतना ही नहीं, उसके ऑफिस से एक देसी चाकू भी बरामद हुआ है. छानबीन के दौरान पुलिस को माफिया डॉन के दफ्तर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला. अब पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि आखिर अतीक के ऑफिस में मिले खून के धब्बे किसके हैं? 


अतीक के ऑफिस पर कौन आया था?


खून के धब्बों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद ले सकती है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद चकिया ऑफिस से ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था वहां से और असलहे बरामद हुए थे. इसके बाद प्रशासन ने अतीक के दफ्तर को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर अतीक के ऑफिस पर कौन आया था और यहां बरामद खून के धब्बे किसके हैं? 


अतीक की कुर्सी बरामद


अतीक अहमद की मौत भले ही हो गई हो लेकिन उसके तहखानों में कई राज दफ्न हैं, जिसको पुलिस एक-एक कर बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. चकिया दफ्तर में यूपी पुलिस को अतीक की कुर्सी भी मिली है, जिस पर बैठकर वो फैसले सुनाया करता था. पुलिस को यहां से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. 


अतीक की हत्या करने वाला अपनी मां को पीटता था


वहीं, खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद पर गोली चलाने वाला सनी अपनी मां को पैसे के लिए मारता था. सनी ने अपनी मां को इतना मारा था कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था. सनी की मां कृष्णा देवी के मुताबिक, "वो पैसे के लिए लड़ता था, जिसके बाद उसे घर से भगा दिया था. अतीक की हत्या के बाद उससे कोई मुलाकात नहीं हुई."


कृष्णा देवी ने कहा कि सनी मेरा बेटा तो है लेकिन उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है. वो 13-14 साल का था तभी से वो मुझे मारता था और तब से ही उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं है. सनी की मां का मानना है कि बेटे ने गलत किया है. 


ये भी पढ़ें: Political Parties Donation: अरविंद केजरीवाल की AAP और नीतीश कुमार की JDU समेत 26 क्षेत्रीय दलों को कितना चंदा मिला? ADR ने बताया