Atiq-Ashraf Ahmed Killed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में हत्या (Murder) कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने दोनों भाईयों की उस समय गोली मारकर हत्या की जब पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. यूपी पुलिस (UP Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महज दो दिन पहले ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा असद मारा गया था. 


अतीक अहमद को पहले से ही अंदेशा था कि उसकी हत्या हो सकती है, इसलिए उसने 18 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में गुहार भी लगाई थी. 28 मार्च को अतीक अहमद ने याचिका में कहा था कि मेरी जान को खतरा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये अर्जी खारिज कर दी थी और अब 15 अप्रैल को उसका कत्ल कर दिया गया. 


कोर्ट ने खारिज की थी अतीक की अर्जी


कोर्ट ने तब अतीक अहमद की याचिका सुनने से मना करते हुए कहा था कि जब उसे गुजरात से यूपी लाया जा चुका है तो अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का कोई मामला नहीं बचता. सुरक्षा या किसी भी और बात के लिए उसे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करनी चाहिए. 


सीएम ने लिया संज्ञान, सुरक्षा बढ़ाई गई


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए. हत्या के बाद यूपी में धारा-144 लागू कर दी गई है. राज्य की मुख्य जगहों, सीएम आवास, राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर जिले की पुलिस को अलर्ट रहने और फ्लैग मार्च निकालने के लिए कहा गया है.   


कैमरे के सामने मारी गोली


गोलीबारी की ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस की ओर से दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. काल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने उस समय करीब से गोली मारकर हत्या कर दी, जब अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम लोग घटना की जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ की जानी है.


ये भी पढ़ें- 


Atiq Ahmed Killed: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, जानें माफिया के बारे में सबकुछ