अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, CBI जांच की डिमांड
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
![अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, CBI जांच की डिमांड atiq ahmed ashraf ahmed ahot dead petition filed in Supreme Court demanding CBI investigation अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका, CBI जांच की डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/35ae137aa5af351ddd177bd0726378091681702603784369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashraf Ahmed Shot Dead News: यूपी के माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रविवार (16 अप्रैल) को दोनों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. पुलिस कस्टडी में हुई दोनों भाइयों की हत्या को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्हें अतीक की हत्या में स्टेट फंडिंग होने का शक है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा है कि इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में लेटर पिटिशन दाखिल की है. इससे पहले एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में भी मांग की गई है कि 2017 से अब तक यूपी में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं उसकी एक्सपर्ट कमेटी से जांच कराई जाए.
न्यायिक जांच के लिए बनी कमेटी
अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरे एक्शन में हैं. इस मामले की में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं. पुलिस मामले के हर संभव पहलु की बारीकी से जांच कर रही है. हालांकि, इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है.
प्रयागराज में क्या है स्थिति
अतीक-अशरफ की हत्या के कुछ ही देर बाद कॉल्विन हॉस्पिटल और आसपास के पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. यूपी पुलिस की स्वाट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई थी. इसके अलावा इंटरनेट सेवा और एसएमएस पर भी बैन लगा दिया गया. एहतियात के तौर पर आसपास के जिलों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती प्रयागराज में कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Atiq Ahmed Killed: जब अतीक अहमद के वोट से बची थी यूपीए सरकार, माफिया ने जेल से बाहर आकर डाला था वोट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)