Atiq Ahmed Killed: असद का एनकाउंटर, अतीक-अशरफ की हत्या, जानिए 51 दिनों में उमेश पाल हत्याकांड में क्या कुछ हुआ
Atiq Ahmad Killed: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में हत्या कर दी गई. दोनों को पुलिस कस्टडी में गोलियां मारी गईं.
Atiq Ahmad Killed: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ की मौत के साथ ही बीते 51 दिनों में उमेश पाल हत्याकांड के 6 आरोपी मारे जा चुके हैं. इसके पहले 4 आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. इनमें अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है, जो 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर में मारा गया था.
25 फरवरी, 2005 में प्रयागराज (तब इलाहाबाद) की शहर पश्चिमी सीट से बहुजन समाज पार्टी के सीटिंग विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद और अशरफ पर लगा था. इस हत्याकांड में उमेश पाल एक अहम गवाह थे. बीती 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली और बम से हमलाकर हत्या कर दी गई थी.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और 9 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था. अतीक को मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था.
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में शाइस्ता परवीन अभी पुलिस की लिस्ट में फरार है और उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. अतीक के दो नाबालिग बेटों को जुवेनाइनल होम में रखा गया है.
तीन दिन बाद हुआ पहला एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के हाथों पहला आरोपी तीन दिन बाद ही मारा गया था. पुलिस ने 27 फरवरी को अरबाज को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. अरबाज पर आरोप था कि वह 24 फरवरी को हत्यारों की गाड़ी चला रहा था. हत्याकांड का एक और आरोपी उस्मान 6 मार्च को एक कथित एनकाउंटर में मारा गया था.
अतीक के बेटे का भी एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता 13 अप्रैल को मिली जब उसने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को उसके एक साथी गुलाम के साथ घेर लिया. पुलिस का दावा है कि उसने असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में असद और गुलाम दोनों मारे गए थे.
शनिवार को हुई अतीक और अशरफ की हत्या
शनिवार को असद की मौत का तीसरा दिन था. इसी दोपहर में उसे सुपुर्द-ए-खाक भी किया गया था. देर रात अतीक और अशरफ को रूटीन चेकअप के लिए जब पुलिस कॉल्विन अस्पताल पहुंची ही थी, तभी दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर यह पूरी वारदात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई.
उमेश पाल हत्याकांड में बीते 51 दिनों में 6 आरोपी मारे जा चुके हैं. इनमें से तीन मौत अतीक के परिवार से ही है, जिसमें वह, उसका भाई और बेटा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद कैसे पकड़े गए हमलावर? पढ़िए हत्याकांड की पूरी कहानी