Atiq Ashraf Murder: क्या हीरा कारोबारियों से दुश्मनी बनी अतीक की मौत की वजह? जानें
Atiq-Ashraf Ahmed Murder Case: अतीक अशरफ हत्या में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि अतीक की किन-किन लोगों से दुश्मनी थी.

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस गहनता से अतीक और अशरफ की हत्या की छानबीन कर रही है. पुलिस हर पहलु पर नजर बनाए हुए है. जांच में अब एक और नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, पुलिस को पता चला है कि अतीक मध्य प्रदेश के हीरा कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. हीरा कारोबारियों से उसकी पैसों को लेकर काफी समय से दुश्मनी भी रही थी. माना जा रहा है कि हीरा कारोबार में दुश्मनी होना भी उसकी मौत की वजह हो सकता है. हालांकि, अभी इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
बता दें कि, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरा खदान मालिक है, इसी से माफिया अतीक अहमद की दुश्मनी चल रही थी. अतीक ने अपनी काली कमाई को हीरा व्यापारी के पास निवेश किया था. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एसटीएफ के राडार पर हीरा खदान कारोबारी आ चुका है. अतीक पन्ना में हीरा खदान का पार्टनर था लेकिन कुछ महीने पहले ही खदान के मालिक और अतीक के बीच पैसों के हिसाब को लेकर झगड़ा हो गया था.
अतीक और खदान मालिक के बीच बढ़ी तनातनी
पैसे को लेकर हुए इस झगड़े के बाद अतीक और खदान मालिक के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही थी. पुलिस अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही हैं. वहीं, अशरफ की बात करें तो उसने कौशांबी में सॉलिटेयर ग्रीन टाउनशिप में अपना काला पैसा लगाया था. इसको हड़पने की मंशा भी इस हत्या के पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है. पुलिस की टीम किसी भी एंगल को छोड़ना नहीं चाहती है.
बेशकीमती संपत्तियों में भी किया था निवेश
एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने दिल्ली में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के गढ़ माने जाने वाले शाहीनबाग इलाके में कई बेशकीमती संपत्तियों में भी निवेश किया था. इन संपत्तियां का लाखों का पैसा भी अतीक को ही भेजा जाता था.
ये भी पढ़ें:
Atiq Ashraf Murder Case: माफिया ब्रदर्स के मर्डर के बाद क्यों पहेली बना गुड्डू मुस्लिम का कैरेक्टर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

