Atiq-Ashraf Shot Dead: उत्तर प्रदेश पुलिस का पूरा फोकस इस वक्त अतीक-अशरफ हत्याकांड की तह तक पहुंचना और शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम का पता लगाना है. इस बीच अब सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो अतीक और गुड्डू के हवाला रूट का खुलासा हो चुका है. अब दो हावाला कारोबारी जांच एजेंसी की राडार में हैं. यह वही रूट है जिसके जरिए दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को हथियारों का पेमेंट भेजते थे. 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान तक हथियार और पैसा मुंबई, बैंगलूर और काठमांडू के रास्ते भेजा जाता था. इस हवाला रूट से ही पाकिस्तान तक पेमेंट पहुंचता था. गुड्डू के कहने पर इसी रास्ते से हवाला ऑपरेटर पैसे पाकिस्तान भिजवाते थे. यूपी से होते हुए मुंबई फिर बैंगलोर और फिर काठमांडू से दुबई और यहां से आबू धाबी पैसा पहुंचता था. इसके बाद सीधे पाकिस्तान के कराची पैसा पहुंचा दिया जाता था. 


हवाला ऑपरेटरों से होगी पूछताछ 


सूत्रों ने बताया कि एजेंसियों को चकमा देने के लिए ये लखनऊ, मुंबई, बैंगलोर, काठमांडू के अलग अलग नेटवर्क का इस्तेमाल करते थे. अब गुड्डू मुस्लिम और अतीक के इशारे पर काम करने वाले दो हवाला ऑपरेटर जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. एजेंसी जल्द ही इन दोनों से पूछताछ कर सकती है. माना जा रहा है कि इस बार एजेंसी को कोई बड़ा सुराग हाथ लग सकता है. 


गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी 


उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम का नाम सुर्खियों में है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. मौत से पहले अशरफ की जुबान पर भी इसी अपराधी का नाम था. मारे जाने से पहले अशरफ और अतीक मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. मारे जाने से पहले अशरफ अहमद के आखिरी शब्द थे, "मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...". एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से गुड्डू मुस्लिम को ट्रैक किया जा रहा है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


अतीक-अशरफ के हत्यारों की पेशी, पुलिस ने मांगी 7 दिनों की रिमांड, तीनों आरोपी लाए गए कोर्ट से बाहर