Atiq Ahmed Killed: नशे का आदी था अतीक का हत्यारा, लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में गया था जेल... भाई ने खोला कच्चा-चिट्ठा
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ के 3 हत्यारों में से एक लवलेश तिवारी के भाई ने उसके बारे में बताया है कि वह गलत संगत का शिकार था. लवलेश पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम हत्या करने वाले 3 हत्यारों में एक की पहचान लवलेश तिवारी के रूप में हुई है. लवलेश के भाई वेद ने मीडिया से बात करते हुए लवलेश को लेकर कई खुलासे किए हैं. वेद ने बताया है कि लवलेश नशे की लत का शिकार था और उसपर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. करीब तीन-चार साल पहले भी एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में वह जेल गया था.
लवलेश के भाई का कहना है कि वह बुरी आदतों की चपेट में था और कभी-कभी ही घर आया करता था. उसके माता-पिता और भाई उससे ज्यादा संबंध नहीं रखते थे. वह कटरा में एक किराए के मकान में रहता था. जानकारी के मुताबिक लवलेश एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके पिता एक स्कूल बस चलाते हैं. जब माता-पिता ने टीवी पर बेटे को अतीक पर फायरिंग देखा तो वे अपने होश खो बैठे.
छावनी में तब्दील हुआ प्रयागराज
लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में एडमिशन लिया था, लेकिन वह फर्स्ट ईयर में ही फेल हो गया और पढ़ाई छोड़ दी थी. जिसके बाद वह गलत संगत में पड़ गया. वहीं, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा छिड़ गया है. दोनों भाईयों की हत्या तो प्रयागराज में हुई, लेकिन पूरे प्रदेश में पुलिस ने जिलों में गश्त की. चकिया जहां अतीक का घर है वहां से लेकर करेली, बेनीगंज, अटाला और चौक, गढ़ी सरांय तक सभी मोहल्लों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई और देखते ही देखते पूरा प्रयागराज एक छावनी में बदल गया.
प्रयागराज में इंटरनेट बंद
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है और उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.