Atiq Ahmed-Ashraf Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस का बयान आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी ने कहा कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे. इस दौरान तीन लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें कि न्यूज एजेंसी एएनआई का एक कैमरामेन भी घायल हुआ है. 


हालांकि आईजी ने तीनों हमलावरों के नाम नहीं बताए और उन्होंने कहा की पूछताछ चल रही है. वहीं पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. 


इसी बीच 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. गोलीबारी की घटना की वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी और इस  दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. हमलावर अहमद और उसके भाई के पास आए और गोली चला दी. बता दें कि दो दिन पहले यानी गुरुवार (13 अप्रैल) को ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अतीक का बेटा असद मारा गया था.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  घटना का संज्ञान लेकर तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश दिए हैं.  


प्रयागराज की सीमा की गई सील
प्रयागराज की सीमाओं को सील कर दिया है. डीजीपी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों के कप्तानों से बात की और उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को किसी भी उपद्रव से सख़्ती से निपटने को कहा है. 






 अखिलेश यादव ने उठाए ये सवाल
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.’’


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एक्शन में सीएम योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश