Atiq Ahmed Shot Dead: कौन है गुड्डू मुस्लिम जिसका नाम अशरफ ने लिया और तभी हमलावर ने मार दी गोली
Atiq Ahmed-Ashraf Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों ने पुलिस को सरेंडर कर दिया है.
Atiq Ahmed-Ashraf Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेडिकल के लिए दोनों को प्रयागराज ले जाया रहा था और इस दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. अतीक गुड्डू मुस्लिम को लेकर बयान दे रहा था कि कुछ लोग मीडियाकर्मी के बीच आए और गोली पर उससे हमला कर दिया. हमलावरों ने इसके तुरंत बाद सरेंडर कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए. अतीक जिस गुड्डू मुस्लिम को लेकर कह रहा था वो हैंड ग्रेनड बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है. उसने मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह और अभय सिंह सहित कई लोगों के लिए पिछले 10 साल में काम किया है. गुड्डू का नाम लखनऊ पीटर गोम्स मर्डर केस में भी आया था. उस पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या करने वाले जगह पर भी उस पर बम फेंकने का आरोप है.
गड्डू मुस्लिम को प्रयागराज में जन्म हुआ था. उसने 15 साल की उम्र से गैरकानूनी काम करना शुरू कर जिया था. उसने अपराध की दुनिया में कदम चोरी करते हुए ऱखा था लेकिन बाद में वो बम से हमले करने वाले के रूप में मशूहर हो गया.
मामला क्या है?
अतीक अहमद 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी.
अतीक अहमद और अशरफ अहमद को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे। दोनों के शव को शनिवार (14 अप्रैल) सुबह दफनाया गया.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एक्शन में सीएम योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश