(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के भाई अशरफ की उड़ी नींद, देर रात जेल में मांगीं धार्मिक किताबें
Atiq Ahmed Demand For Religious Books: अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को भी नैनी जेल में रखा गया है. दोनों भाईयों को गुरुवार (13 अप्रैल) को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Ashraf Ahmed News: नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) ने धार्मिक किताबों की मांग की है. बताया जा रहा है कि अशरफ ने रोजा रखा हुआ है. उनकी इस मांग को पूरा करते हुए देर रात जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें धार्मिक किताबें दी गईं. नींद नहीं आने के कारण उसने धार्मिक पुस्तकें पढ़कर रात बिताई.
इसके अलावा जेल में खाने को लेकर अशरफ ने खजूर और दूध की मांग भी की. अशरफ को जेल मैनुअल के मुताबिक जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. हालांकि, उसने रोजा रखा हुआ है, इसलिए उसकी इस मांग को पूरा कर दिया है. बुधवार (13 अप्रैल) को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को हर पेशी पर गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया था.
अतीक-अशरफ की कोर्ट में पेशी
उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार (13 अप्रैल) की सुबह 11 बजे प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ले जाने में 10 मिनट का अंतर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: