Atiq Ahmed Case: 'ब्लड को साफ किया और...', अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे मामले में खुलासा, एक गिरफ्तार
Blood In Atiq Ahmed Office: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चकिया इलाके में अतीक अहमद के ऑफिस में मिले खून को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इसे लेकर एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
Atiq Ahmed Office Case: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ऑफिस में मिले खून के धब्बों के मामले पर पुलिस ने जांच पूरी कर ली. इसमें पुलिस ने शाइस्ता परवीन के सुसाइड वाले एंगल को सिरे खारिज कर दिया था. इस केस में किसी अन्य महिला की मौजूदगी बात भी महज एक अफवाह ही साबित हुई.
अब इस मामले पुलिस ने नया खुलासा किया है. इसके मुताबिक, ऑफिस में चोरों के घुसने की बात सामने आई है. दरअसल, अतीक अहमद के दफ्तर में खून मिलने के मामले में पुलिस ने शाहरुख नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक के मुताबिक, शाहरुख अपने एक साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के दफ्तर में घुसा था, लेकिन उसको चोट लग गई और खून निकलने लगा.
इस तरह पड़ गए खून के निशान
वहीं, शाहरुख ने बताया कि उसका दूसरा साथी दफ्तर के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. खून निकलने पर वह ऊपर की तरफ भागा. इस दौरान उसे जो भी कपड़े मिले उससे खुद के खून को साफ किया. उसने पास की दुकान पर जाकर खून साफ करने के लिए पानी की बोतल भी खरीदी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. पुलिस के मुताबिक, शाहरुख के बयानों को वेरीफाई करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ये भी बताया कि वो नशे का आदी है और इसके दूसरे साथी की तलाश जारी है.
अतीक के ऑफिस में पुलिस को क्या मिला था?
दरअसल प्रयागराज के चकिया इलाके के अतीक के ऑफिस में सीढ़ियों और सोफे पर रखे सफेद कपड़ों के टुकड़े पर खून के धब्बे मिल थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया था कि ये खून के धब्बे एक-दो दिन पुराने थे. वहीं फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि ये धब्बे इंसान के ही थे. अतीक के इस दफ्तर में एक चाकू भी मिला था.
ये भी पढ़ें: हिंदू नाम, बदल रहा पहचान... पुलिस से बचने के लिए क्या तिकड़में भिड़ा रहा गुड्डू मुस्लिम, जानें