Atiq Ahmed Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्या का आरोपी और माफिया अतीक अहमद के गैंग का खतरनाक शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर पुलिस जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से जांच में पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम एक बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या गुड्डू मुस्लिम की फरारी में कोई राजनीतिक शख्स भी गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहा है?
पुलिस को ये भी पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम के 3 खास रिश्तेदार सऊदी अरब में भी रहते हैं. इनमें गुड्डू का भाई मोहम्मद असलम, भांजी साहिबा और भांजा ताबिश शामिल है. फरारी के दौरान जब गुड्डू की लोकेशन ओडिशा की थी जब पुलिस को पता चला था कि गुड्डू के पैसे खत्म हो चुके और वो पैसों के जुगाड़ में लगा है.
पुलिस की 5 टीमें गुड्डू मुस्लिम के पीछे
तो क्या सऊदी अरब के रिश्तेदार अपने लिंक के जरिए गुड्डू मुस्लिम के लिए पैसों का जुगाड़ कर रहे हैं? पुलिस की 5 टीमें गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन गुड्डू पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. दरअसल वो अपना लगातार रूप बदल रहा है और अलग-अलग जगहों पर रहने के लिए नकली पहचान का इस्तेमाल कर रहा है.
इससे पहले पुलिस को पता चला था कि गुड्डू की आखिरी लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में थी. वह 2 से 13 अप्रैल तक ओडिशा में मौजूद था और करीब 12 दिन से राज्य में छिपा हुआ था. वह यहां कपड़े से भरा बैग छोड़कर फरार हो गया. यहां से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के सहयोगी राजा खान को भी हिरासत में लिया. जिसने खुलासा किया कि वह पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी. इन 62 दिनों में उसने बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार जैसे नामों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: हत्या क्यों हुई, परेड क्यों कराया..., 3 सुप्रीम सवाल अतीक-अशरफ मर्डर में बढ़ाएगी यूपी पुलिस की टेंशन?