Atiq Ahmad Interview: जब डॉन अतीक अहमद ने बताई कुख्यात होने की परिभाषा, दुराचारी शब्द पर भड़क उठा था
डॉन अतीक अहमद ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, एक पांव के जेल में होने और एक पांव के संसद में होने का मतलब यह है कि राजनीतिक सफर अच्छा चल रहा है और आप अभी आउटडेटेड नहीं हुए हैं.
Atiq Ahmed Interview: माफिया अतीक अहमद की किस्मत का फैसला आज (28 मार्च) को प्रयागराज कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में होने की संभावना है, लेकिन माफिया को इस बात का कोई भी खौफ नहीं है. अहमदाबाद से नैनी जेल लाते समय जब उससे सवाल पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है, तो उसने जवाब में कहा- काहे का डर.
आज के कई साल पहले एक टीवी इंटरव्यू में इसी माफिया ने अपने कुख्यात होने की परिभाषा के बारे में खुल कर बात की थी और खुद को दुराचारी कहने पर भड़क उठा था. अतीक अहमद ने अपने कुख्यात होने को लेकर पूछे गये एक सवाल में कहा, मैं कुख्यात इस सेंस में हूं कि मेरा दायरा बड़ा है. जिसका दायरा बड़ा होता है उसको लोग कुख्यात कहने लगते हैं और जिसका दायरा छोटा होता है लोग उसे सीमित नेता मानते हैं.
नेल्सन मंडेला का दिया उदाहरण
इसी टीवी इंटरव्यू में अतीक ने यूपी पुलिस में उसको दुराचारी घोषित करने के सवाल पर कहा, एक नेता हुए नेल्सन मंडेला, सरकारों ने उनको 28 साल जेल में रखा और वह अपने देश में मोस्ट वॉन्टेड रहेंगे. अभी जब उनकी मौत हुई तो दुनिया ने उनको बड़ा नेता कहा. उसने कहा मेरे लिए इतना काफी है कि मैं पांच बार का निर्दलीय विधायक रहा हूं और एक बार फूलपुर जैसी लोकसभा से एमपी रहा हूं तो ऐसे में मेरे खिलाफ तमाम तरह के मामले-मुकदमे तो रहेंगे.
'दुराचारी कहने पर भड़का'
अतीक अहमद ने कहा, मेरे खिलाफ एक दिन में 123 मुकदमे दायर किये गये थे, हाईकोर्ट ने सारी एफआईआर क्वैश की. इसी समय खुद को दुराचारी बुलाने पर अतीक भड़क गया. उसने कहा, मैं दुराचारी नहीं हूं, ये बात दिमाग से निकाल दीजिए.
अतीक ने कहा, मेरे ऊपर जो मुकदमे हैं उन पर ट्रायल चल रहा है. उसने दावा किया था कि अभी अगर मैं और सियासत में रहूंगा तो मेरे ऊपर और मुकदमे किए जाएंगे.
Atique Ahamed News: पेशी से पहले माफिया अतीक अहमद ने बनवाई दाढ़ी, कोर्ट जाने के लिए तैयार