Atiq-Ashraf Ahmed Killed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार (15 अप्रैल) को यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने तीनों आरोपियों के खिलाफ ‍शाहगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद अब दोनों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. दोनों भाइयों को दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में क्रब खोद दी गई हैं. कब्र खोदने वाले शख्स जानू खान ने बताया कि अशरफ और अतीक की कब्र असद के बराबर में खोदी गई है. अतीक की मां और पिता को भी यहां दफनाया गया था. उन्होंने बताया कि असद की कब्र भी इन्होंने ही खोदी थी. अतीक और अशरफ की कब्र खोदने में 5-6 मजदूरों को लगाया गया है. 


असद के पास में खोदी गई कब्र


शनिवार सुबह ही अतीक के बेटे असद अहमद का शव प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया था. उमेश पाल में हत्याकांड में वांछित अभियुक्त असद अहमद और उसका साथी गुलाम गुरुवार को झांसी में विशेष कार्य बल के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए थे. अब अतीक और उसके भाई अशरफ के शव को भी उसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. 


प्रयागराज में हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या


अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था.


ये भी पढ़ें-


गोली मारे जाने से ऐन पहले किसको इशारा कर रहा था अतीक अहमद, वायरल हो रहा वीडियो