Atiq Ahmed Killed: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या को उनके वकील ने राजनीतिक हत्या करार दिया है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि ये राजनीतिक मर्डर (Murder) है, बंद लिफाफे में मरवाने वाले का नाम लिखा है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


अतीक अहमद के वकील ने कहा कि जब मैं बरेली जेल में अशरफ से मिला था तब उसने कहा था कि मेरी हत्या कर दी जाएगी और एक बंद लिफाफे में उसका नाम लिख जाऊंगा. बंद लिफाफे में नाम वाली चिट्ठी चीफ जस्टिस तक पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से दस दिन पहले संपर्क हुआ था तो उन्होंने कहा था वो सरेंडर करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में हत्या और सुरक्षा में लापरवाही के मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.


यूपी पुलिस ने एसआईटी का किया गठन


इस बीच सोमवार को इस मामले की तफ्तीश के लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्‍त के आदेश पर अपर पुलिस उपायुक्‍त, अपराध (मुख्‍य विवेचक) के नेतत्व में तीन सदस्‍यीय एसआईटी गठित की गई है. उन्‍होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्य निगरानी टीम का भी गठन किया गया है. 


आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा


पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में बांदा के लवलेश तिवारी (22), हमीरपुर के मोहित उर्फ सनी (23) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि तीनों हमलावरों ने अपने बयान में कहा है कि वे अतीक और अशरफ गिरोह का सफाया कर राज्य में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों को रविवार रात प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच दफना गया. दोनों शवों को अतीक के बेटे असद की कब्र के पास ही दफनाया गया, जिसे बीते गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शनिवार की सुबह इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था.


ये भी पढ़ें- 


Atiq Ahmed Shot Dead: बेशुमार दौलत का मालिक था अतीक अहमद! परिवार के पास 1100 करोड़ की प्रॉपर्टी