'15 से 20 राउंड फायरिंग, बच गई मेरी जान...' अतीक हत्याकांड का पत्रकार ने सुनाया आंखों देखा हाल
Journalist During Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के दौरान मौके पर मौजूद पत्रकार ने बताया कि हमलावर सुरक्षा घेरे में घुसे और...
Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार (15 अप्रैल) पुलिस कस्टडी में लाइव मीडिया से बातचीत के दौरान हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने बताया कि हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर 15 से 20 राउंड फायरिंग की थी.
पीटीआई के एक पत्रकार घटना के वक्त अतीक और अशरफ की बाइट लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया, "अतीक अहमद और उनके भाई को मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. हम उनकी बाइट लेने पहुंचे थे. अतीक बयान दे ही रहे थे कि अचानक हमलावार सुरक्षा घेरे में आए और उन्होंने अतीक और अशरफ पर कई राउंड फायरिंग की. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हमलावरों ने फायरिंग के बाद... - पत्रकार
पत्रकार ने बताया, स्थिति इतनी गंभीर थी कि मेरे एक साथी ने मुझे नीचे धकेला जिससे मेरी जान बच गई. उन्होंने बताया, घटना के चलते उनके अलावा कुछ अन्य पत्रकारों को चोटें आयी हैं. पत्रकार ने बताया, हमलावर मीडिया पत्रकार बनकर आए और ताबड़तोड़ अतीक और अशरफ पर गोलियां चला दी. तीनों हमलावरों ने फायरिंग के बाद नारे लगाते हुए सरेंडर किया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कब तक छोटे मोटे शूटर रहेंगे... - हमलावर
ताजा अपडेट के मुताबिक, हमलावरों ने पुलिस पूछताछ में बताआ ति वो बड़ा माफिया बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बेबाकी से पुलिस से कहा, "कब तक छोटे मोटे शूटर रहेंगे. बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह से इनके बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया, तीनों हमलावरों का आपराधिक इतिहास रहा है. कहां-कहां और किस तरह के मामले इन पर दर्ज हैं इसकी डिटेल निकाली जा रही है.
यूपी में अलर्ट
वहीं, घटना के बाद से उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है. अयोध्या, मऊ, मथुरा समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें.
Atiq Ahmed Killed: 'नहीं ले गए...', गोली लगने से ठीक पहले अतीक अहमद के ये थे आखिरी अल्फ़ाज