Atiq Ahmed Prayagraj: बाहुबाली माफिया अतीक अहमद को उसके खिलाफ एक मामले की सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है. रात को करीब डेढ़ बजे जब राजस्थान के बूंदी जिले में उसकी गाड़ी रुकी तो उसने मीडिया से बात करते हुए उसने कहा, उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है और अभी तो उसे बस रगड़ा जा रहा है.
बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में जब उसकी गाड़ी रुकी तो उसने एक सवाल के जवाब में कहा, आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया, लेकिन हमारा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया, एक कोई सवाल कर रहा था माफियागीरी के खात्मे के बारे में तो मैं इतना बता दूं कि माफियागीरि पहले ही खत्म हो चुकी थी अब तो खाली रगड़ा जा रहा है.
उमेश पाल हत्याकांड पर क्या बोला अतीक?
उमेश पाल हत्याकांड के बारे में सवाल पूछे जाने पर उसने कहा, अरे मैं जेल में था मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा उमेश पाल हत्याकांड में जो आरोप उस पर लग रहे हैं, वो महज एकतरफा आरोप हैं. उसने कहा, हम भी तो कह रहे हैं कि हम तो जेल में थे और हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा, उसको उसके बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
माफिया अतीक अहमद ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आगे कहा, साबरमती जेल में उसे बहुत परेशान किया जा रहा है. उसने कहा, उसने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. उसने जेल से कोई साजिश नहीं रचे जाने की बात की. उसने कहा 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.