माफिया अतीक से जुड़ा बड़ा खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमले का रचा था ड्रामा, ये था मकसद
Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद की बीती 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बीच पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.
![माफिया अतीक से जुड़ा बड़ा खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमले का रचा था ड्रामा, ये था मकसद Atiq ahmed planned to attack on himself in police custody to increase security माफिया अतीक से जुड़ा बड़ा खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमले का रचा था ड्रामा, ये था मकसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/b6ea9358365f33deff97bcb26709cfb21682746369383637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि अतीक ने पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की साजिश रची थी. अतीक अहमद खुद पर हमले का ड्रामा रच कर सुरक्षा बढ़वाना चाहता था.
साजिश के तहत यह तय किया गया था कि साबरमती जेल से लाने के दौरान रास्ते या फिर प्रयागराज में किसी जगह पर अतीक अहमद पर हमला किया जाएगा. हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था. ड्रामे के तहत नजदीक से फायरिंग करनी थी और आस पास बम पटकने थे.
पुलिस को जांच में पता चला है कि इस हमले के जरिए यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उसके विरोधियों ने हमला किया है और उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.
हत्या के ठीक पहले पहुंचा था उसका गुर्गा
सूत्रों की मानें तो हत्या के समय अतीक का गुर्गा घटनास्थल पर पहुंचा था. अतीक और अशरफ को जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर जीप से लाया गया था. यहां पुलिस जीप से उतरते वक्त अतीक किसी शख्स को इशारे करता नजर आया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
वीडियो में इशारा करते नजर आया था अतीक
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की जीप से पहले उसका भाई उतरता है फिर अतीक जब उतरता है तो वह पहले किसी को इशारा करता हुआ दिखता है.
पुलिस की जीप से उतरने से पहले वह कुछ सेंकड के लिए रुकता भी है. फिर किसी को इशारा करता है और फिर नीचे उतरता है. वीडियो में सिर हिलाकर इशारा करते दिखाई देता है. इसके कुछ ही पल के बाद दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें
मर्डर प्लान की खबर अतीक को देने आया था उसका गुर्गा! उससे पहले ही रच दिया गया हत्याकांड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)