Atiq Ahmed Interrogation: खौफ खत्म न हो जाए, इसलिए कराई दिनदहाड़े हत्या, पूछताछ में अतीक अहमद ने किया खुलासा
अतीक ने पुलिस के सामने माना है कि हत्या की पूरी प्लानिंग उसकी थी और उसके कहने पर ही असद इस हत्याकांड में शामिल हुआ था.
![Atiq Ahmed Interrogation: खौफ खत्म न हो जाए, इसलिए कराई दिनदहाड़े हत्या, पूछताछ में अतीक अहमद ने किया खुलासा Atiq Ahmed police custody interrogation on umesh pal murder case accepted his crime Asad Ahmed ann Atiq Ahmed Interrogation: खौफ खत्म न हो जाए, इसलिए कराई दिनदहाड़े हत्या, पूछताछ में अतीक अहमद ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/f579ac492a7d651ccfc443c995bef8241681453460380315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Police Custody: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद इन दिनों यूपी पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उसके अपराधों से जुड़े एंगल पर सवाल पूछ रही है. इस पूछताछ में अतीक पुलिस के सामने अपने गुनाहों को कबूल रहा है. इस दौरान उसने 24 फरवरी को कराए गए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के सामने कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की.
अतीक ने पुलिस के सामने माना है कि हत्या की पूरी प्लानिंग उसकी थी और उसके कहने पर ही असद इस हत्याकांड में शामिल हुआ था. अतीक ने बताया कि अशरफ ने शूटरों का इंतजाम किया था और असद के साथ सभी शूटर्स बरेली जेल में अशरफ से मिले थे और इस बारे में पूरी प्लानिंग की थी.
आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका था उमेश पाल अपहरण केस
अतीक ने पुलिस को बताया, उमेश पाल की हत्या कराने की दो वजहें थी, पहली वजह उमेश पाल अपहरण केस का आखिरी स्टेज में पहुंच जाना. तो वहीं दूसरी वजह बताते हुए अतीक ने कहा, वो जिस तरह से खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे समाज में गलत मैसेज जा रहा था.
इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का खौफ खत्म हो जाएगा. अतीक ने कहा, उमेश को उसके घर के बाहर दोनों पुलिसवालों के साथ मारने की पूरी योजना उसकी थी. उसने कहा, इस कांड के बाद इलाहाबाद के लोग जान गए कि अतीक अभी जिंदा है.
पाकिस्तान कनेक्शन के बाद जांच का दायरा बड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान जब अतीक ने जब पाकिस्तान और आईएसआई से जुड़े होने की बात कबूली तो यूपी पुलिस सकते में आ गई. ऐसा माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान एंगल आने के कारण जांच का दायरा बढ़ सकता है. यही नहीं अतीक से अवैध हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है.
देश में एनकाउंटर के लिए क्या है कानून? ये हैं सुप्रीम कोर्ट और NHRC की सख्त गाइडलाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)