Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की सड़क यात्रा! जानिए योगी सरकार क्यों खर्च कर रही है हर बार 10 लाख रुपये
Atiq Ahmed: अतीक अहमद 2019 के बाद से ही साबरमती जेल में है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि फूलपुर के पूर्व सांसद को गुजरात की हाई-सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाए.
Yogi Government: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को हर पेशी पर गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया है. दो पुलिस वैन और दो एस्कॉर्ट वाहनों में 37 पुलिसकर्मियों को उसे लाने के लिए गुजरात भेजा गया था. अतीक अहमद को गुजरात से लाकर प्रयागराज कोर्ट के सामने पेश करने की इस प्रक्रिया पर उत्तर प्रदेश सरकार करीब 10 लाख रुपये खर्च कर रही है.
वहीं, जब कोर्ट की सुनवाई खत्म होगी तो माफिया डॉन को फिर से 1275 किमी के सड़क रूट से गुजरात ले जाया जाएगा. अतीक को लाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की ओ से 37 पुलिसकर्मियों की सैलरी और डीए पर करीब 6 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़े पुलिसकर्मियों की चार दिनों की सैलरी के औसत और डीए को जोड़कर दिए गए हैं.
डीजल पर खर्च होते हैं 3 लाख
इस रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अहमद को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों में डीजल के लिए 3 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. एस्कॉर्ट वैन और पुलिस वैन को अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लाने और फिर वापस ले जाने के दौरान 4 चक्कर लगाने पड़ते हैं.
पुलिसकर्मियों पर खर्च होते हैं 6 लाख
माफिया डॉन रहे अतीक को लाने के लिए एक कमांडिंग ऑफिसर, एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर, 6 ड्राइवर, चार हेड कांस्टेबल और 23 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाती है. इन पुलिसकर्मियों को 6 लाख रुपये सैलरी और डीए के तौर पर दिए जाते हैं.
योगी सरकार क्यों कर रही है इतना खर्च?
अतीक अहमद 2019 के बाद से ही साबरमती जेल में है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि फूलपुर के पूर्व सांसद को गुजरात की हाई-सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाए. हाल ही में उसे लाने वाला काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रुका था तो अतीक अहमद ने कहा था कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मुझे पहले ही मिट्टी में मिलाया जा चुका है. मेरे परिवार को इससे दूर रखिए.
ये भी पढ़ें:
'परिवार पहले ही बर्बाद, अब तो सिर्फ रगड़ा जा रहा है', रास्ते में रोका गया काफिला तो बोला अतीक अहमद