Mundi Pasi On Shaista Parveen: माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की मददगार होने के आरोपों पर हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. पासी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. वो खुलकर सामने आई है और उसने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और फर्जी करार दिया है. उसने उल्टा आरोप लगाया है कि अतीक ने उसके भाईयों को मरवाया है और उसकी उससे दुश्मनी है.
और क्या कहा मुंडी ने ?
दरअसल मुंडी पासी पर गैंगस्टर अतीक अहमद की फरार चल रही बीवी शाइस्ता परवीन की मदद करने के आरोप लग रहे थे. इसे लेकर धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर पासी अपने पक्ष रखने के लिए सामने आई. उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. लेडी डॉन ने कहा कि उस पर ये फर्जी आरोप है, जबकि हमारी अतीक अहमद से दुश्मनी है.
उसने ये भी कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. मुंडी ने साफ कहा कि शाइस्ता परवीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है. यहां तक कि उसने ये भी कहा है कि मेरे 4 भाई मारे गए. उसने आरोप लगाया है कि चुनाव के दिन अतीक अहमद ने धोखे से मरवाए हैं. पासी का कहना है कि उसके भाईयों की लाश तक नहीं मिली. उसने आगे कहा कि मूलचंद पासी की लाश भी नहीं मिली तब वो विधायक थे. उसने खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है.
आरोप फर्जी लगाए जा रहे है.
पुलिस को 4 साल से तलाश
मुंडी पासी यूपी पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लेडी डॉन की लिस्ट में है. बीते 4 साल से पुलिस को उसकी तलाश है. उस पर लगभग 4200 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले का आरोप है. इस वजह से केवल यूपी पुलिस ही नहीं देश की कई एजेंसियों को उसकी तलाश है. कहा जा रहा है कि पुलिस के हाथ मुंडी पासी की एक फोटो लगी है. माना जा रहा है कि इससे उसे खोजने में सहूलियत होगी.
दरअसल उमेश पाल मर्डर में यूपी एसटीएफ को दो महिलाओं की तलाश है. इनमें से एक अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन है. इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है. वहीं दूसरी हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी है. कहा जा रहा है कि ये शाइस्ता की मददगार है. धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी लंबे वक्त से फरार है. पासी का असली नाम दीप्ति बहल है. इस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. वो ऐसी इकलौती महिला अपराधी है जिस के सिर पर इतना बड़ा इनाम रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में रसम परोस रहा था शख्स, तभी कड़ाही में जा गिरा, इलाज के दौरान मौत