Guddu Muslim Absconding: उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और मारा गया गैंगस्टर अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम 62 दिन से पुलिस की गिरफ्त से फरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपना रूप बदलकर और अलग-अलग जगहों पर रहने के लिए नकली पहचान का इस्तेमाल करके पुलिस से बच रहा है. इतना ही नहीं उसने पुलिस से बचने के लिए इन दो महीनों में अलग-अलग हिंदू नामों का भी इस्तेमाल किया है.
पुलिस को पता चला था कि गुड्डू की आखिरी लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में थी. वह 2 से 13 अप्रैल तक ओडिशा में मौजूद था और करीब 12 दिन से राज्य में छिपा हुआ था. वह यहां कपड़े से भरा बैग छोड़कर फरार हो गया. यहां से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के सहयोगी राजा खान को भी हिरासत में लिया. जिसने खुलासा किया कि वह पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी. इन 62 दिनों में उसने बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार जैसे नामों का इस्तेमाल किया.
अभी कहां हो सकता है गुड्डु मुस्लिम
राजा खान ने पुलिस को बताया कि मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक और पुणे जैसी जगहों पर जाने के बाद अब वह छत्तीसगढ़ भाग गया है. इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम को जानने वालों ने दावा किया कि अतीक के पास उमेश पाल को मारने का कोई कारण नहीं था. गुड्डू ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी. सूत्रों ने बताया कि जब अतीक और उसका भाई अशरफ जेल में थे, तब उनका पूरा कारोबार गुड्डू मुस्लिम के हाथों में था और इस दौरान उसने कोयला आपूर्ति सहित कई व्यवसायों में चोरी-छिपे पैसा लगाया था.
अलर्ट मोड पर सारंगढ़ पुलिस
एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित सोहेला इलाके में मिली है, जोकि छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के करीब है. इस लिए सारंगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र से लेकर डोंगरीपाली थाना तक सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी गाड़ियों की चेकिंग चल रही है.
ये भी पढ़ें:
मदरसे में पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ..., जानें क्या था माफिया फैमिली का 'ऑपरेशन जानू'