Atiq Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावरों के खिलाफ रविवार (16 अप्रैल) को एफआईआर दर्ज हुई है. इस प्राथमिकी में कहा गया है कि अतीक की रिमांड शुरू होने के बाद से हमलावर लगातार उसका पीछा कर रहे थे.  


हमलावरों पर हत्या की कोशिश और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. धूमनगंज थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी जिसकी उम्र 22 साल की है, हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ ​​सन्नी 23 साल का और कासगंज जिले के अरुण कुमार मौर्य 18 साल का आरोपी बनाया गया है. ये वो आरोपी हैं जिन्होंने अतीक और अशरफ को गोलियों से भूना.


लाइव अतीक और अशरफ पर गोलियां...


दरअसल, अतीक और अशरफ को 15 मई के दिन प्रयागराज शहर के कोल्विन अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने अतीक और अशरफ से बाइट लेने का प्रयास किया. अतीक और अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब भी दे रहे थे. ये तीनों हमलावर भी पत्रकार बनकर आए थे और मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान लाइव अतीक और अशरफ पर गोलियां चला दी. हमलावर ने पहली गोली अतीक के सीधे सिर में मारी. इसके बाद एक के बाद एक 15 से 20 राउंड फायरिंग हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर की जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


हमलावरों ने पुलिस को बताया... 


शाहगंज थाने के एसएचओ अश्विनी कुमार सिंह ने रविवार सुबह 9.53 बजे प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है. प्राथमिकी में कहा गया कि पूछताछ में तीनों हमलावरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने राज्य में अपना खौफ बनाने और बड़ा माफिया बनने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या की. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने ये भी बताया कि पुलिस रिमांड में भेजे जाने के बाद से वे पत्रकारों की भीड़ के साथ अहमद और अशरफ का पीछा कर रहे थे.


यह भी पढ़ें.


High Court Instruction: कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, ED-CBI के अधिकारियों पर नहीं होनी चाहिए कार्रवाई