Atiq Ahmed Killed: 'मैं अभी मरने वाला नहीं हूं...' अतीक अहमद की व्हाट्सएप चैट आई सामने, 'मुस्लिम साहब' को भेजा था धमकी भरा मैसेज
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद की हत्या के बाद एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. किसी मुस्लिम साहब को भेजे मैसेज में उसने कहा था कि वह अभी मरने वाला नहीं है.
Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद की हत्या के बाद माफिया की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. अतीक ने साबरमती जेल से यह मैसेज प्रयागराज के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजा था. इसमें बिल्डर को धमकी देते हुए पैसा मांगा गया है. इस मैसेज में लिखा गया था कि मेरे कोई लड़के ना डॉक्टर बनेंगे ना वकील. अब बहुत जल्द ही सब का हिसाब होगा. हालात अब बदलने वाले हैं. बिल्डर को धमकाने का यह मैसेज वायरल हो रहा है.
यह चैट इसी साल 7 जनवरी को भेजी गई थी. 5 जनवरी को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बीएसपी में शामिल हुई थी और मेयर उम्मीदवार बनी थीं. माना यह जा रहा है कि अतीक ने तमाम लोगों से चुनाव टैक्स मांगा था.
चैट की शुरुआत में अतीक अहमद कहता है कि मुस्लिम साहब पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे ज्यादा फायदा तुम्हारे घर ने उठाया. इसके बाद अपशब्द लिखते हुए वह कहता है कि आज कमजोर-कमजोर लोग हमारे खिलाफ एफआईआर लिखा रहे हैं और पुलिस की शय (संरक्षण) में काम कर रहे हैं.
'मेरे लड़के न डॉक्टर-वकील नहीं बनेंगे'
आगे वह धमकी देते हुए लिखता है कि आपकी आखिरी बार समझा रहा हूं. बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं. मैंने सब्र कर लिया है. मेरे कोई लड़के न डॉक्टर बनेंगे न वकील बनेंगे. सिर्फ हिसाब होना है और इंशाअल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा.
'एक वादा कर रहा हूं'
आगे अतीक ने चैट में कथित मुस्लिम साहब को धमकी देते कहा, जहां तक आपका घर है, कोई जान से मारने लायक नहीं है लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे, अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर,ये तीन लोग पीठ भर के मार खाएंगे.
चैट से ऐसा मालूम पड़ रहा है कि अतीक किसी मुस्लिम साहब से पैसा मांग रहा है लेकिन वह उसे टाल रहे हैं. अतीक ने लिखा है, आप मेरे बेटे से ईडी, ईडी कर रहे हैं, ईडी ने अभी आपका पैसा सीज को किया नहीं. बेहतर ये है कि हमारे बेटे मुमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, वो हमें इलेक्शन में जरूरत है. हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं. आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया है. हमारा जो पैसा है वो हमें दे दो तो इस वक्त बहुत काम आएगा और शायद आपकी तरफ से ध्यान हट जाए.
'मैं मरने वाला नहीं हूं'
इसके बाद अतीक ने कहा, कम लफ्जों में ज्यादा समझ लो. मैं अभी मरने वाला नहीं हूं इंशाअल्लाह. एक्सरसाइज करता हूं, दौड़ता हूं. बेहतर है आकर हमसे मिल लो. चैट के आखिर में लिखा है- अतीक अहमद, साबरमती जेल, अहमदाबाद.
अतीक-अशरफ की गोली मारकर की गई हत्या
बीती 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में लाया गया था. इसी समय पत्रकार के भेष में पहुंचने हमलावरों नेत ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन हमलावरों को मौके से पकड़ लिया था.
यह भी पढ़ें