Shaista Parveen Absconded: माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश जारी है. शाइस्ता अपने पति अतीक और बेटे असद की मौत से पहले से फरार है. पिछले डेढ़ महीने से पुलिस उसे ढूंढ रही है लेकिन उसका पता चलना मुश्किल होता जा रहा है. प्रयागराज, कौशाम्बी, नासिक, बंगाल, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, महाराष्ट्र और न जाने कहां-कहां पुलिस शाइस्ता को खोज निकालने में जुटी है लेकिन कोई सुराग नजर नहीं आ रहा है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता के लापता होने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कौन है जो उसकी पुलिस से छिपने में मदद कर रहा है और उसे पनाह दे रहा है? इस बीच पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि शाइस्ता कौशांबी के कछार में है जिसके बाद एसटीएफ की तीन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारा हालांकि वे खाली हाथ लौटे.
शाइस्ता को पकड़ना मुश्किल क्यों?
शाइस्ता बार-बार पुलिस को चकमा दे रही है और पुलिस उसे पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है. कहा जा रहा है कि क्योंकि शाइस्ता महिलाओं के एक समूह के साथ बुर्का पहनकर साथ चलती है, वे दोनों हर रोज अपना फोन नंबर बदल रहे हैं जिसकी वजह से उनका पकड़ में आना मुश्किल हो गया है. शाइस्ता के साथ अतीक की बहन आयशा नूरी और शूटर साबिर भी है. अतीक की फरार बहन आयशा नूरी को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो शाइस्ता बंगाल भागने की फिराक में है. वहीं शाइस्ता के अपने बेटे असद और पति अतीक को आखिरी बार देखने न आने की वजह से यह अफवाह भी सामने आ रही है कि पति अतीक ने मरने से पहल ही शाइस्ता को खाड़ी देश भिजवा दिया था.
बता दें कि उमेश पाल हत्या कांड में शाइस्ता पर आरोप है कि इस मामले में उसका बड़ा हाथ है. यही वजह है कि पुलिस लगातार शाइस्ता की खोज में लगी है. उमेश पाल हत्याकांड के तीन और आरोपी गुड्डु मुस्लिम, साबिर और अरमान अब तक फरार है जिनकी पुलिस को तलाश है.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrest: ISI से रिश्ते, पंजाब में हिंसा का प्लान, जानें अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया