Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी नेताओं पर बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने पलटवार किया है. कृपाशंकर सिंह ने कहा है कि हत्या करना पाप हो सकता है लेकिन वध करना पाप नहीं है.


कृपाशंकर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज का आरोप लगाकर योगी सरकार को घेरने वाले अखिलेश यादव इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. आश्चर्य इसलिए नहीं है क्योंकि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान ही इन माफियाओं अपना साम्राज्य बढ़ाने में मदद मिली थी.


उद्धव-राहुल की मुलाकात पर कही ये बात


उद्धव ठाकरे से राहुल गांधी की मुलाकात पर कृपाशंकर सिंह ने कहा, जो अपनी पार्टी को नहीं संभल सके उनसे मिलकर राहुल गांधी क्या करेंगे. विजन क्या है मोदी हटाओ. विपक्ष को 2024 की जगह, 2029 की तैयारी करनी चाहिए.


सावरकर और महाराष्ट्र का अपमान करने वाले राहुल गांधी से उद्धव ठाकरे किस मुंह से मुलाकात करेंगे, ये देखना होगा.


एनकाउंटर में मारा गया असद


अतीक अहमद के बेटे असद की झांसी में गुरुवार को यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी. असद के साथ ही उसका एक साथी गुलाम मोहम्मद भी मारा गया था. पुलिस को प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में दोनों की तलाश थी. दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.


असद की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीडी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अहम जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ऐसा इनपुट था कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अपराधियों को छुड़ाया जा सकता है. 24 फरवरी को जिस तरह की घटना हुई उसे देखते हुए स्पेशल फोर्स और सिविल पुलिस की टीमें लगायी गयी थीं.


एडीजी ने बताया कि दोपहर 12 सूचना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को इंटरसेप्ट किया गया था तो फायरिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो अपराधियों को गोली लगने से मौत हो गई. इनकी पहचान असद अहमद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन के रूप में हुई.


यह भी पढ़ें


बरेली जेल में रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश, अतीक के आदेश पर अशरफ से मिला था असद, यहीं तैयार हुआ पूरा प्लान