Atiq Ahmed Son Umar: माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की शुक्रवार (21 अप्रैल) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी है. उमर इस समय लखनऊ की जेल में बंद है. उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
उमर को लखनऊ के कारोबारी को देवरिया जेल में ले जाकर मारपीट, रंगदारी, जालसाजी के मामले में पेश किया जाना है. इस मामले में 7 अप्रैल को अतीक अहमद और उमर पर आरोप तय हुए थे.
मौत तक की सजा का प्रावधान
अतीक और उमर पर जालसाजी, रंगदारी मांगने, लूट, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत गंभीर धाराओं में आरोप तय हुए थे. दोनों पर 364ए के तहत भी आरोप तय हुए थे. 364ए में मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है.
क्या है मामला ?
लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को 2018 में अगवा कर देवरिया जेल में पिटाई का आरोप है. 29 दिसंबर, 2018 को कारोबारी मोहित जायसवाल ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि देवरिया जेल में बंद अतीक ने अपने गुर्गों के जरिए उसका अपहरण कराया था. तमंचे के बल पर अपहरण करके उसे देवरिया जेल लाया गया था. जेल में माफिया अतीक और उसके बेटे उमर ने उसे बेरहमी से पीटा था.
अब इस मामले में मुकदमा ट्रायल पर आ गया है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट में आज मामले में गवाही शुरू हो सकती है.
अतीक की हो चुकी है हत्या
इस मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद की बीती 15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक अहमद को उसके भाई अशरफ के साथ मेडिकल चेकअप के लिए रात 10 बजे के करीब अस्पताल लाया गया है. इस दौरान जब वह मीडिया से अनौपचारिक बात कर रहा था, उसी समय पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी थी. सनसनीखेज हमले में अशरफ की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें