Atiq Ashraf Ahmed murder: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में सनसनीखेज हत्या ने सियासत को भी गर्मा दिया है. विरोधी दल पुलिस कस्टडी में सनसनीखेज हत्या को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. अफजाल ने आरोप लगाया कि इसके असल कातिल को छिपाने की कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि तीनों शूटर्स का वीडियो इसीलिए बनाया गया ताकि ये साबित किया जा सके कि बस यही तीन थे. अपने भाई मुख्तार अंसारी पर खतरे को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के एक मामले में 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाया जाना है. इसके लिए उसे बांदा जेल से गाजीपुर लाया जाएगा. अतीक की हत्या के बाद मुख्तार को भी खतरा सता रहा है.
अतीक की हत्या पर अफजाल अंसारी ने कहा वो सिर्फ अतीक का जनाजा नहीं था, वो देश की कानून व्यवस्था का जनाजा था. उन्होंने कहा अगर इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो तो पता चल जाएगा कि इसकी सारी स्क्रिप्ट पहले से तैयार की गई थी.
'तीन शूटर सिर्फ दिखावे के लिए, कुल 5 थे'
एक निजी मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करते हुए अफजाल ने दावा किया कि हत्या करने में सिर्फ तीन नहीं बल्कि 5 लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि सबके काम बांटे गए थे. इन तीनों का ये रोल था कि तुम लोग जल्दी-जल्दी जय श्रीराम-जय श्रीराम का नारा भी लगाना और सरेंडर-सरेंडर चिल्लाना और जब वो मरणासन्न स्थिति में गिरे पड़े हों तो फायर भी करना ताकि फिल्म बनाकर दिखाई जा सके कि ये हत्या इन तीनों ने ही की थी. जो असली शूट करने वाले थे, वो इन तीनों के अलावा भी थे.
उन्होंने आरोपियों को पकड़े जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि एक ही सिपाई ने दो-दो आरोपियों को ऐसे पकड़ रखा था, जैसे कबड्डी का मैच चल रहा हो.
'दिन जब पूरा हो जाएगा तो...'
मुख्तार अंसारी पर खतरे को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. उन्होंने कहा, "अब कहा जा रहा है कि मुख्तार का नंबर है लेकिन अभी नंबर नहीं है. उन्होंने कहा दिन (मौत का) जब तय हो जाएगा तो घटनाक्रम, जो सपने में भी किसी ने न सोचा हो, वो हो जाएगा."