Atiq Ashraf Murder case: गैंगस्टर से माफिया और फिर राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई की बीते शनिवार (15 अप्रैल) को देर रात गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या तीन आरोपियों ने तब की जब दोनों माफिया बंधु पुलिस कस्टडी में रात साढ़े 10 बजे अपना रूटीन मेडिकल चेकअप करवा कर लौट रहे थे.
अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी पुलिस पूछताछ में रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको इस मामले में हुए चार बड़े खुलासों के बारे में बताने जा रहे हैं.
खुलासा नंबर 1: पकड़े गए तीन हत्यारों में से एक हत्यारा सनी अतीक अहमद की हत्या करके लॉरेंस विष्णोई जैसा नाम कमाना चाहता था इसीलिए उसने अतीक और उसके भाई अशरफ को बेखौफ होकर कैमरे के सामने गोली मार दी.
खुलासा नंबर 2: हत्यारे सनी पर गैंगस्टर के दो केस दर्ज हैं, उस पर एक केस 2016 में हमीरपुर के कुरारा थाने में दर्ज हुआ था जबकि दूसरा 2019 में हमीरपुर के सुमेरपुर थाने में दर्ज हुआ था.
खुलासा नंबर 3: जेल में सनी और लवनेश तिवारी की मुलाकात हुई थी और पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली थी, इस मामले की जांच अब पुलिस कर रही है, कि दोनों की मुलाकात कब हुई थी, क्या उसके बाद से ही दोनों ने इस तरह का कोई प्लान बनाया.
खुलासा नंबर 4 : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के प्रयागराज में ही होने की खबर है. सूत्र बताते हैं कि वह हर रात ठिकाने बदल रही है जिससे पुलिस उसे नहीं पकड़ सके. अतीक का लोकर नेटवर्क शाइस्ता के छिपने और ठिकाने बदलने में शाइस्ता की मदद कर रहा है.
अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हो गई है और इस मामले में अतिरिक्त सावधानी भी बरत रही है. पूरे राज्य में इस समय पुलिस ने धारा 144 लगाई हुई है जिससे किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो सके.
लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई थी तोड़फोड़, NIA करेगी जांच, पाक-खालिस्तान की साजिश के इनपुट