Atique Ahmed Shifting: 'अतीक की गाड़ी पलटती है तो समझिएगा...', abp News से बोले सपा सांसद एसटी हसन
Atique Ahmed Shifting: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को सड़क के रास्ते गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है. यहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है.
![Atique Ahmed Shifting: 'अतीक की गाड़ी पलटती है तो समझिएगा...', abp News से बोले सपा सांसद एसटी हसन atique ahmed jail shifting sabarmati to prayagraj samajwadi party mp st hasan reaction Atique Ahmed Shifting: 'अतीक की गाड़ी पलटती है तो समझिएगा...', abp News से बोले सपा सांसद एसटी हसन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/3ada96cc567403e4faacba3348a6dc491679907951861637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atique Ahmed Shifting: समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा है कि अगर अतीक अहमद की गाड़ी पलटती है तो समझिएगा कि जानबूझकर पलटाई गई है. एसटी हसन ने कहा कि ये अदालत तय करेगी कि कौन अपराधी है और कौन नहीं. सपा सांसद ने माफिया अतीक अहमद को फेयर ट्रायल देने की मांग की.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए सांसद एसटी हसन ने यह भी दावा किया कि हमने गाड़ी पलटने की इतनी आशंका जाहिर कर दी है कि अब गाड़ी नहीं पलटेगी. गाड़ी पलटने की आशंका की वजह बताते हुए हसन ने कहा कि बीजेपी के एक मंत्री ने कहा था कि गाड़ी तो पलट ही सकती है. ऐसे में आशंका तो होगी ही.
'अदालतों को बंद क्यों नहीं कर देते?'
इसके बाद एसटी हसन ने कहा कि अगर अब गाड़ी पलटती है तो ये समझा जाएगा कि जानबूझकर गाड़ी पलटाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि क्या हमारे देश में न्यायपालिका का कोई सिस्टम नहीं है. अगर इसी तरह के सारे फैसले करने हैं तो अदालतों को बंद क्यों नहीं कर देते.
नैनी जेल में रहेगा अतीक
प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. करीब 1300 किमी का सफर सड़क मार्ग से पूरा करके अतीक के सोमवार (27 मार्च) शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.
प्रयागराज में अतीक अहमद को नैनी जेल में रखने की तैयारी की गई है. अतीक अहमद का एक बेटा वली अहमद पहले से ही नैनी जेल में बंद है. दोनों एक दूसरे से मिल न पाएं, इसके लिए एक रात पहले ही अतीक के बेटे की बैरक बदल दी गई है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
अतीक को जिस बैरक में रखा जाएगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. उसकी निगरानी के लिए जेल से खास कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही अतीक के ऊपर चौबीसों घंटे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें- बीच रास्ते में पुलिस ने काफिला रोककर माफिया अतीक अहमद को गाड़ी से क्यों उतारा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)