Atique Ahmed: पूर्व सासंद अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद से लेकर प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हुई है. अतीक अहमद ने जेल से निकलने के बाद एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाहते हैं. 


अतीक अहमद का उत्तर प्रदेश भेजने से पहले जेल में मेडिकल हुआ जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लेकर रवाना हुई. अब से कुछ वक्त पहले अतीक अहमद का ये काफिला कोटा रुका था जिस दौरान काफी हलचल देखने को मिली. अतीक अहमद के काफिले में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं. सुरक्षा घेरे में अतीक अहमद की गाड़ी को रखा गया.


मुझे इनका प्रोग्राम पता है...


प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा, 28 मार्च को एक मामले में अतीक को कोर्ट में पेश किया जाना है जिसका फैसला उसी दिन सुनाया जाएगा. बता दें, अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हत्या, हत्या.’’जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा, ‘‘मुझे इनका प्रोग्राम (कार्यक्रम) मालूम है... हत्या करना चाहते हैं.’’ 




साल 2019 से अतीक जेल में है बंद


दरअसल, 26 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार शाम को माफिया एवं नेता अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई. अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है. 


यह भी पढ़ें.


West Bengal: 'ममता बनर्जी भगवान... जिनकी हम पूजा करते हैं', बोले पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री, कहा- मैं चोर हो सकता हूं लेकिन सीएम...