(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atique Ahmed Shifting: गुजरात टू प्रयागराज...जानिए कब-कब कहां से गुजरा अतीक अहमद का काफिला
Atique Ahmed News: अतीक अहमद की मंगलवार (28 मार्च) को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में पेशी होनी है. तब तक उसे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.
Atique Ahmed Shifting: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान से होते हुए यूपी लाया गया है. अतीक का यूपी (Uttar Pradesh) तक का सफर करीब 24 घंटे में पूरा हुआ. अतीक अहमद का काफिला रविवार (26 मार्च) शाम को अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल (Sabarmati Jail) से निकला था और सोमवार (27 मार्च) शाम को प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा. इस दौरान रास्ते में एक जगह हादसा भी हुआ. जिसमें अतीक अहमद की गाड़ी पलटने से बाल-बाल बची. आपको बताते हैं कि ये काफिला कब-कब कहां पहुंचा.
अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस रविवार शाम 5.44 बजे अहमदाबाद से निकली थी. शाम 7.12 बजे ये काफिला साबरकांठा पहुंचा था. इसके बाद रात 10.07 बजे ये राजस्थान के उदयपुर में दाखिल हुआ. रात करीब साढ़े 12 बजे अतीक अहमद का काफिला चित्तौड़गढ़ पहुंचा. इसके बाद रात 3.11 बजे कोटा पहुंचा. उत्तर प्रदेश पुलिस के वाहनों का काफिला सोमवार सुबह 7.20 बजे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दाखिल हुआ. यहां से निकलने के बाद ये काफिला सुबह 9 बजे उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की सीमा में प्रवेश कर गया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रुका था काफिला
शिवपुरी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला झांसी जिले में प्रवेश करने से पहले सोमवार सुबह करीब सात बजे थोड़ी देर के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खराई में रुका, ताकि अहमद शौच कर सके. जब सफेद पगड़ी पहने अहमद पुलिस वैन से नीचे उतरा तो पत्रकारों ने उससे पूछा कि क्या वह डर रहा है तो उसने जवाब दिया, "काहे का डर." इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मी उसे पत्रकारों से दूर ले गए.
हत्या की जताई थी आशंका
दोपहर करीब 12 बजे काफिला जालौन में दाखिला हुआ. इसके बाद बांदा, चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज पहुंचा. गौरतलब है कि अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय जेल से रविवार शाम बाहर निकलने के बाद अहमद ने आशंका जताई थी कि उसकी हत्या की जा सकती है. पुलिस वाहन में ले जाने के दौरान अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा था, "हत्या, हत्या."
2019 से साबरमती जेल में है बंद
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अदालती मामले को लेकर माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से प्रयागराज लेकर पहुंची है. अतीक अहमद को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में फैसला आना है. तब तक अतीक को नैनी जेल में रखा जाएगा. अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद है और जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है.
सफर के दौरान हुआ था हादसा
उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने उसे वहां स्थानांतरित कर दिया गया था. पुलिस ने कहा कि हालिया उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में उसका नाम है. इसी बीच सोमवार सुबह प्रयागराज जाते समय अहमद को ले जा रहे वाहन ने शिवपुरी जिले में एक गाय को टक्कर मार दी थी. सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क की ओर बढ़ती एक गाय को अहमद को ले जा रहा वाहन टक्कर मार देता है, जिससे गाय सड़क डिवाइडर के पास गिर जाती है. घटना के बाद आगे की यात्रा शुरू करने से पहले पुलिस का वाहन वहां कुछ देर रुका रहा. एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाय थोड़ी देर बाद उठकर चली गई. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था कि माफिया विकास दुबे की तरह अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-