Atique Ahmed Shift: काफिला रुकते ही पुलिसकर्मियों ने घेरी अतीक की वैन, देखिए क्या हुआ जब आधी रात को पेट्रोल पंप पर रोकी गई गाड़ियां
Atique Ahmed Jail Shifting: माफिया अतीक अहमद का काफिला झांसी पहुंच गया है. अतीक की वैन में लगभग दर्जनभर पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए बैठाया गया है.
Atique Ahmed Shifting Sabarmati to Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है. इस बीच अतीक का काफिला कई बार बीच में रोका भी गया. देर रात करीब 3.30 बजे भी काफिले को कोटा में रोका गया था. अहमद को गाड़ी से उतारे जाने का खौफ यूपी पुलिस के जवानों पर भी नजर आ रहा था. किसी भी तरह की अनहोनी टालने के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह से चौकस नजर आ रहे थे. पेट्रोल पंप पर भले की गाड़ी कुछ मिनटों के लिए ही रुकी हो लेकिन अतीक की वैन को पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह से घेर रखा था.
जिस वैन में अतीक अहमद सवार है उसी में लगभग यूपी पुलिस के लगभग एक दर्जन जवान मौजूद हैं. वैन के अंदर मौजूद पुलिस के पास कौन से हथियार हैं या अतीक अहमद किस स्थिति में है इस बाद का किसी को पता न चल सके इसलिए वैन के चारों तरफ पर्दे लगाए गए हैं. पेट्रोल पंप पर जब काफिले को रोका गया तो चारों तरफ से अतीक की वैन को कवर किया गया था. पुलिस सुरक्षा के बीच वैन में पेट्रोल भरा गया.
आधी रात को रोका काफिला
आधी रात करीब 3.30 बजे तातेड़ इलाके में काफिले को रोका गया था. काफिला रुकते ही सभी पुलिसकर्मी एकाएक अतीक अहमद की गाड़ी की तरफ बढ़ते हुए नजर आए. वैन को चारों तरफ से घेर लिया गया था. पुलिस की यही कोशिश थी कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे इसलिए वैन के बाहर से भी ताला लगाया गया था और पूरे पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे. कोटा से करीब 12 किमी पहले रात करीब 4 बजे भी अचानक अतीक अहमद की पुलिस वैन रोका गया था. इस दौरान वैन के अंदर बैठे दोनों वाहन चालकों ने आपस में एक बार फिर इंटरचेंज किया. हालांकि, इस बार काफिला केवल एक मिनट के लिए रुका था.
ये भी पढ़ें: