अतीक-अशरफ के तीनों शूटर्स की जान को खतरा! मिल रही धमकी, STF की निगरानी में बढ़ेगी सुरक्षा
Atique-Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल आरोपियों को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
Atique Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में तीनों शूटर्स को धमकी मिली है जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जिला कारागार प्रतापगढ़ की सुरक्षा-बढ़ाने पर भी मंथन चल रहा है. वहीं, STF की निगरानी में सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा सकता है साथ ही तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा जाएगा.
दरअसल, अतीक-अशरफ हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण पुलिस की गिरफ्त में हैं और एसआईटी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है जिससे हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को अब ये भी पता चला है कि हत्याकांड में शामिल आरोपी अरुण मौर्य गैंग-90 से जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद अरुण ने लवलेश और सन्नी को वहीं ट्रेनिंग दी.
मास्टरमाइंड का नाम पर तीनों ने साधी चुप्पी
इससे पहले इस पूरे हत्याकांड मामले में सुंदर भाटी गैंग का नाम सामने आया था. एसआईटी लगातार आरोपियों से पूछताछ कर मास्टरमाइंड का नाम पता लगाने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, किस के कहने पर इस हत्याकांड को उन्होंने अंजाम दिया इस सवाल पर तीनों ने चुप्पी साधी हुई है. यहीं नहीं, तीनों आरोपी पूछताछ के दौरान एक जैसा बयान दे रहे हैं.
लवलेश ने पुलिस को बताया...
वहीं, लवलेश ने पुलिस को बताया कि वो अतीक से प्रयागराज में मिल चुका है. उनसे बताया कि वो अतीक के नाम का लोगों में खौफ, उसका वर्चस्व से इतना प्रभावित था कि वो उसकी तरह बनना चाहता था. इसके लिए वो अतीक का गैंग ज्वॉइन करने के लिए भी गया था. इस दौरान उसकी मुलाकात अली से हुई थी. हालांकि वो किसी कारण के चलते अतीक का गैंग ज्वॉइन नहीं कर सका.
यह भी पढ़ें.